जमुआ को झामुमोमय बनाने में जूटी पूर्व प्रमुख सोनी चाौरसिया
- 10 जनवरी को झारो नदी में वनभोज के साथ ही पार्टी का होगा विस्तार
- वनभोज में जुटेंगे सैकड़ों युवा, थामेंगे झामुमो का दामन: सोनी
गिरिडीह। जमुआ में झामुमो के विस्तार को लेकर मंथन शुरू हो गया है। सोमवार को मिर्जागंज स्थित झामुमो नेत्री सोनी चाौरसिया के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में झामुमो के अलावा भी कई दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों व प्रखंड के कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों का जुटान हुआ। लोगों ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में लोगों के पास झामुमो छोड़कर और कोई राजनीतिक विकल्प नहीं बच रहा है। खासकर जमुआ विधानसभा में सेक्युलर मिजाज के लोगों के लिए सिर्फ झामुमो हीं एक रास्ता है। ऐसे में जमुआ विधानसभा के हजारों युवा झामुमो का दामन थामना चाहते हैं। बैठक में तय हुआ कि नये वर्ष में झामुमो की नई शुरुआत यहां की जायेगी। आने वाले वर्ष में आगामी 10 जनवरी को जमुआ के मनोरम पिकनिक स्थल झारो नदी में झामुमो के बैनर तले एक वनभोज का आयोजन रखा गया है। जिसमें सेक्युलरिज्म पर विश्वास करने वाले हजारों युवा झामुमो की सदस्यता लेंगे।
राजनीति के साथ होगा सामाजिक सारोकार
बैठक में उपस्थित झामुमो नेत्री व जमुआ की पूर्व प्रमुख सोनी चाौरसिया ने कहा कि यह अभी आगाज है। आने वाले समय में जमुआ झामुमोमय होने वाला है। विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों युवा झामुमो में आने के लिए तैयार है। उनके स्वागत का कार्यक्रम 10 जनवरी से शुरू होगा और यह अनवरत चलेगा। बताया कि बैठक में कई टीम बनाई गई है जो सामुहिक रूप से इस प्रखंड के एक-एक घरों में जायेगी और लोगों को झामुमो की नीतियों और क्रियाकलापों से परिचित करायेगी। झामुमो जमुआ सहित पूरे जिले में राजनीति के अलावा कई सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी आयोजित करेगी।
झामुमो एक बड़ा परिवार
जमुआ झामुमो सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि झामुमो एक बड़ा परिवार है जिसमें सब का स्वागत है। यहां सामाजिक कार्य करने के बहुत सारे अवसर है युवाओं के पास। खरगडीहा मुखिया चीना खान ने कहा कि अब इस राज्य में सिर्फ झामुमो का हीं राज चलेगा। एक-एक पंचायत से सैकड़ों की संख्या में युवा झामुमो से जुड़ने को तैयार है। चुंगलो मुखिया दिनेश मंडल ने कहा कि जमुआ में अब सिर्फ झामुमो चलेगा। लोगों का रुझान झामुमो की ओर है। नवडीहा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश माहतो ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है। लोगों को अपनी माटी से जुड़कर रहना चाहिए।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में झामुमो नेत्री सोनी चाौरसिया, खरगडीहा मुखिया चीना खान, चुंगलो मुखिया दिनेश मंडल, नवडीहा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश माहतो, प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि मो. जलाल, जगन्नाथडीह मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, खरगडीहा पंसस प्रतिनिधि मो. जुल्फिकार अली, पूर्व पंसस नौशाद खान, जाहिद अंसारी, पप्पू खान, ताहिर, पंकज कुशवाहा, इकराम, कासिम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।