Latestगिरिडीहझारखण्ड

दहेज के खिलाफ आगामी 07 मार्च को होगी इस्लाहुल मुस्लेमीन की बैठक

गिरिडीह। समाज के लिए कोढ़ बन चुकी दहेज प्रथा को रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल की जा रही है। इसे लेकर आगामी 07 मार्च को जमुआ कर्बला मैदान में इस्लाहुल मुस्लेमीन की एक बैठक आहूत है। इस बाबत तंजीम के प्रवक्ता असरार आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि दहेज के कारण कई घर बर्बाद हो चुके हैं। आज भी बेटियों के माता पिता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दहेज के कारण ही बेटियां खुदकुशी करने पर विवश हैं। कहा कि दहेज समाज के लिए लानत है। इसे रोकने के लिए समाज के नौजवानों के साथ साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सदर, सेके्रटरी, आवाम और इमाम हजरात को आगे आने की जरूरत है। कहा कि आज अगर इसे नहीं रोका गया तो पूरे समाज को दहेज रूपी कोढ़ हो जाएगा। उन्होने सभी अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी व गाँव के दानिशवर हजरात और मस्जिदों के इमाम से इस मीटिंग में शिरकत की गुजारिश की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons