तिसरी प्रखंड के कई गांवों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- लोगों से की शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा करने की अपील
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के तिसरी, चंदौरी, पलमरुआ, ककनी आदि कई बाजार व गांवों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर सरस्वती पूजा में शांति बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च सीओ असीम बाडा के नेतृत्व में की गई। बता दंे कि तिसरी गांधी मैदान से तिसरी चौक तक पैदल मार्च थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआई रोशन सिंह, जिन्दर उरांव, अमित कच्छप, आमोद सिंह, अमोद कृष्ण झा सहित दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस जवान किए।
इस दौरान तिसरी चौक पर स्थित मुख्य सड़क किनारे खड़ी दो व चार पहिया वाहनों को हटाया गया। सब्जी व फल बेच रहे किसान व व्यवसायियों को सड़क किनारे नही लगा कर भण्डारी रोड स्थित यात्री सेड के पास लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि मुख्य सड़क पर वाहनों की आवागमन में परेशानी न हो, कोई अप्रिय घटना नही घटे। इसके पश्चात चंदौरी, पलमरुआ, ककनी आदि गांव में भी पैदल मार्च कर लोगों को शांति कायम रखने का संदेश दी गई।
सीओ असीम बाडा ने कहा कि पूजा शांति पूर्वक व सौहार्द से मनाए। पूजा में हुडदंग करने वाला को बख्शा नहीं जायेगा।