एमआईएम प्रत्याशी रिजवी एंव नूरानी समेत अन्य के खिलाफ डुमरी थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
- जनसभा के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का है आरोप
गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को हुई चुनावी सभा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (एआईएमआईएम) की आयोजित सभा में पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उड़न दस्ता टीम ने उक्त मामले में वीडियो अवलोकन के आधार पर दर्शक दिर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए गए नारे को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विदित हो कि बुधवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी का प्रचार करने के लिए डुमरी पहुंचे थे। उन्होंने केबी उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। सभा के दौरान ही दर्शक दिर्घा में मौजूद कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हलांकि वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने के बाद सभा को संबोधित करने के दौरान ओवेसी के द्वारा डांट लगाते हुए लोगों को शांत करते भी दिखाई दे रहे हैं।