मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों को झारखण्ड एकता समाज ने किया आर्थिक सहयोग
भविष्य में सहयोग करने का दिया भरोषा, सरकार पर उठाये सवाल
गिरिडीह। दुर्घटना में ग्राम खोटो निवासी अप्रवासी मजदूर लालजीत यादव की मृत्यु हो जाने से परिजनों के समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। झारखंड एकता समाज ने घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए समाज के अध्यक्ष जीत यादव ने सचिव राजू यादव के नेतृत्व में चार हजार रुपये आर्थिक सहयोग कर आगे भी सहयोग का भरोषा दिया। झारखण्ड एकता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जीत यादव ने कहा कि सभी वर्ग के अभिवंचितो को भेदभाव रहित यथासंभव सहयोग करना ही मुख्य उद्देश्य रहा है। झारखण्ड एकता समाज अप्रवासी मजदूरों के हक, अधिकार को लेकर हमेशा मुखर रूप से आंदोलित रही हैं। किसी अप्रवासी की मौत बाहर में हो जाती हैं तो सरकार की और से कोई पहल नही किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जनप्रतिनिधियों को सिर्फ चुनाव के दरमियान ही अप्रवासी मजदूर याद आते है चुनाव के बाद सारी घोषणाये धरी रह जाती हैं। मौके पर राजू यादव, सुनील यादव, विकास यादव, विजय यादव, बिनोद यादव सहित समाज के अन्य मौजूद थे।