किसान आंदोलन के बहाने लोगों को हकीकत से भटका रही है विपक्ष: राजकुमार राज
किसान और देश हित में केन्द्र सरकार को सहयोग करें क्षेत्रिय दल
गिरिडीह। लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने वर्तमान समय में विपक्षियों के क्रियाकलाप पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को किसान आंदोलन के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से भ्रमित कर रही है। कहा कि किसान आंदोलन का भटकाव रोकना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि भारत में दो तिहाई आबादी ग्रामीणों में वास करती है, जिसमें किसानों की संख्या लगभग 90 प्रतिशत होती है। ऐसे में यदि उन लोगों को हकीकत से रूबरू होने नहीं दिया जाएगा और भटका दिया जाएगा तो निश्चित रूप से हमारा देश बहुत बड़े खतरे की ओर बढ़ रहा है। जिसका संकेत देखने को मिल सकता है।
देश की बड़ी आबादी की चिंता इस वक्त सभी को होनी चाहिए और जिस प्रकार क्षेत्रीय पार्टियां किसान आंदोलन के नाम पर केंद्र सरकार के सोच को जनता के बीच में मैनिपुलेट करके परोस रही है, निश्चित रूप से कहीं ना कहीं लोग विकास के जगह विनाश को अपनाने पर मजबूर हो जाएंगे। यह देश के लिए बहुत ही दुखद बात होगी। श्री राज ने सभी पार्टियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार का साथ दें और इस कठिन घड़ी में जब सरकार किसानों के हित में कोई निर्णय ले रही है उसे मैनिपुलेट ना करके सरकार का साथ दें। तभी देश का विकास संभव है।