स्कूल उद्घाटन के लिए गिरिडीह के डुमरी पहुंचे शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को हड़काया, कहा रिजल्ट खराब हुआ तो खैर नहीं
गिरिडीहः
शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी पहुंचे। और डुमरी के पूर्वाचंल और दक्षिणाचंल के गलागी और अमरा गांव प्लस टू स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों इलाकों में स्कूल उद्घाटन के क्रम में शिक्षा मंत्री का स्वागत छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ की। स्कूल उद्घाटन के दौरान दोनों स्कूलों में कई शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। मौके पर शिक्षा मंत्री महतो ने शिक्षकों से कहा कि 24 फरवरी से राज्य में बोर्ड और इंटर की परीक्षा शुरु होना है। तो ऐसे में शिक्षक पढ़ाई को लेकर खास ध्यान रखे। किसी सूरत में वो नहीं चाहते है कि उनके विधानसभा समेत पूरे राज्य का परीक्षा परिणाम खराब आएं। लिहाजा, शिक्षक अभी से छात्रों के बीच बेहतर तरीके से पढ़ाई शुरु करा दे। वैसे शिक्षा मंत्री ने संबोधन के दौरान शिक्षकों को खुलतौर पर हड़काते हुए कहा कि रिजल्ट खराब आया, तो दंड के लिए तैयार रहे। क्योंकि उनके पास ही शिक्षा मंत्रालय है और वो अपने मंत्रालय में किसी सूरत में लापरवाही नहीं चाहते।
वैसे शिक्षा मंत्री ने छात्रों से भी मन लगाकर पढ़ाई करने का सुझाव दिया। छात्रों के बीच शिक्षा मंत्री ने राज्य में शिक्षा का माहौल बेहतर हो, इसलिए प्लस टू स्कूलांे को शुरु किया जा रहा है। इस बीच उद्घाटन समारोह में जिप अध्यक्ष राकेश महतो, भोला सिंह, दिनेश महतो, बरकतअली, कैलाश चाौधरी, डेगलाल महतो, राजकुमार पांडेय समेत कई मौजूद थे।