उपायुक्त ने सड़क मार्गो का किया अवलोकन, दिये निर्देश
कोडरमा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों का भौतिक अवलोकन रविवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया। अवलोकन के क्रम में उन्होंने झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत महाराणा प्रताप चैक, झंडा चैक, सुभाष चैक के साथ-साथ तिलैया बस्ती चैक, कर्मा, डोमचांच प्रखंड के नेरूपहाड़ी और कोडरमा बाजार एवं मरकच्चो प्रखंड के बरियारडीह का भ्रमण किया। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय को प्रखण्ड और गांवों से जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों को दुरुस्त कर लोगों का आवागमन आसान और सुलभ कराया जाएगा। उनकी प्राथमिकता दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ना होगा। मुख्य बाजार से जुड़कर लोग अपनी जरूरत की आर्थिक हितों की भी आपूर्ति कर सकेंगे। इसके लिए सभी जर्जर और पुराने मार्गों की मरम्मती कराया जाएगा। मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अन्य मौजूद थे।