उपमुखिया ने जानलेवा हमला व रूपये छिनतयी का लगाया आरोप
- थाना में आवेदन देकर बजरंगी यादव के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड स्थित बादीडीह पंचायत के निवर्तमान उप मुखिया अशोक प्रसाद यादव ने जानलेवा हमला कर रूपये की छिनतयी करने का आरोप लगाया है। गावां थाना को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि बादीडीह से माल्डा बैंक जाने के क्रम में बादीडीह पुल के पास नावाडीह निवासी बजरंगी यादव मेरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक दिया व भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। कहा कि उसने मेरे जेब से मोबाईल व 700 रूपये की छिनतयी कर ली। साथ ही जान मारने की नियत से एक बड़ा पत्थर उठाया। मेरे द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के किसान दौड़कर आये व मेरी जान बचाई। लोगों को आते देख वह धमकी देते हुए भाग गया।
Please follow and like us: