LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेयजलापूर्ति योजना के निर्माण के कारण उत्पन्न पानी निकासी की समस्या से लोग परेशान

  • स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर समाधान की लगाई गुहार
  • पूर्व जिप सदस्य ने उपायुक्त को मामले से कराया अवगत
  • कहा निर्माण कार्य में बरती गई है अनियमितता

गिरिडीह। निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार पेयजलापूर्ति योजना के कारण उत्पन्न पानी की समस्या से आस-पास के लोग काफी परेशान है। बुधवार को दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन ईमेल के माध्यम से बुधवार को डीसी को प्रेषित कर क्षेत्र में व्याप्त पानी निकासी की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करने की अपील की। साथ ही एक आवेदन क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य को भी ग्रामीणों की समस्या के निदान में अपने स्तर से सार्थक पहल करने की अपील की।

जिसके परिप्रेक्ष्य में बुधवार को पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने भी एनएचएआई के पीडी एवं उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर ग्रामीणों की मांग पर गंभीरता से विचार करने की अपील करते हुए रोड निर्माण कंपनी की मनमानी व लापरवाही का उल्लेख किया है।

इधर पत्र में ग्रामीण शुभम जायसवाल, उदय यादव, बिनोद वर्णवाल, सुधीर मिस्त्री, फैजू अंसारी, मो.उसमान मियां, अरूण वर्णवाल, बिनोद कुमार, संजय विश्वकर्मा, सौरभ वर्णवाल, सोहन कुमार, राहुल कुमार, लालू यादव, अमित पासवान आदि ने लिखा है कि इसरी बाईपास रोड के 357 किमी सर्विस रोड से सटे नाला निर्माण जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा घटिया कार्य किया गया है। नाला निर्माण के दौरान न तो जमीन में और न ही उसके दीवार में छड़ दिया गया। परिणाम स्वरूप पहली बरसात में ही नाला लगभग सौ फीट बह गया और उसके कारण नाले में आने वाला गंदा पानी सड़क किनारे स्थित घरों में घूस जाता है। जिससे हमसबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिखा है कि उक्त समस्या से रोड निर्माण कंपनी डीबीएल के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन कोई पहल नहीं हुई और उल्टे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons