गावां में हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, भाई के साथ मायके जा रही थी मृतका
- रास्ते में बकरी के आ जाने के कारण हुई घटना
गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के गावां सतगावां मेन रोड स्थित सांढा मोड़ पर बकरी आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बाइक में पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई।
जानकारी के अनुसार पंपी देवी उम्र 20 वर्ष पति विक्की चौधरी अपने भाई पप्पू चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद से गावां थाना क्षेत्र के मंझने आ रही थी। इसी बीच सांढा मोड़ पर बाइक के आगे एक बकरी आ गई और बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक के पीछे बैठी पंपी देवी अचानक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस दौरान महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई। इस दौरान 108 एंबुलेंस से महिला को गावां सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे डॉक्टर काजिम खान ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को 108 के माध्यम से गावां सीएचसी से सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है।