अतिवीर टीएमटी फैक्ट्री में हाईवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत
- बेंगाबाद के बंदगारी गांव का रहने वाला था मृतक मेघन राय
- मजदूर की मौत की जिम्मेवारी तय हो, परिवार को मिले 25 लाख मुआवजा और पेंशन: माले
गिरिडीह। गिरिडीह के अतिवीर हाईटेक टीएमटी फैक्ट्री में बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मेघन राय गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के बंदगारी गांव का रहने वाला था। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतक मेघन राय अतिबिर फैक्ट्री में छड़ लोड कर रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री का एक हाईवा के चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
इधर भाकपा माले के नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने मामले में उच्च स्तरीय जांच कर घटना की जिम्मेवारी तय कर एफआईआर दर्ज करने तथा मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और पेंशन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की लापरवाही के कारण एक गरीब मजदूर की मौत हुई है। हम पहले से भी मांग करते आए हैं कि, फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की जिम्मेदारी को कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए, जिसकी अवहेलना से लगातार मजदूरों की मौत हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं करने से इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।