LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के न्यूज चैनल के संपादक रिकेंश के पिता का निधन, पत्रकारों, समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ंने किया शोक व्यक्त

गिरिडीहः
गिरिडीह के लोकल न्यूज चैनल के संपादक सह पत्रकार रिकेंश कुमार गुप्ता के पिता ज्ञान प्रसाद गुप्ता का निधन हार्ट अटैक से हो गया। मंगलवार को शहर के मुक्तिधाम में स्वः गुप्ता के छोटे पुत्र नीतेश कुमार गुप्ता ने मुखाग्नि दिया। इस दौरान उनके अंतिम संस्कार में कई करीबी और रिश्तेदारों के साथ शुभचिंतक भी शामिल हुए। स्वः गुप्ता अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्ग सिधारे।

उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, मारवाड़ी युवा मंच के बांके बिहारी शर्मा, दिनेश खेतान, राकेश मोदी, समाजिक कार्यकर्ता डा. तारकनाथ देव, गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चाौधरी, अधिवक्ता सह पत्रकार आलोक रंजन के साथ पत्रकार मिथिलेश सिंह, ज्ञान ज्योति, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत सिंह, विनोद शर्मा, आशीष शर्मा, संजर इमाम, मृणाल सिन्हा, मुजतबा अंसारी, नौशाद आलम, मुन्ना प्रसाद, प्रभात कुमार, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, संदीप डंगाईच, सुरेश साहु, चुन्नकांत, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, सईद अख्तर, और कई पत्रकारों और अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons