कोरोना संक्रमण की लहर कम हुई तो गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी ने दिए दर्शन, रोटरी क्लब समेत कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित करने पहुंचे
पीक पर था संक्रमण, तो ढुंढे नहीं मिल रहे थे सांसद
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के दुसरी लहर का प्रभाव कम हुआ। तो सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी के दर्शन गिरिडीह के शहर के लोगों को दो माह बाद मंगलवार को हुआ। नहीं तो इसे पहले शहर के लोग दुख की घड़ी में अपने सांसद को ही तलाश रहे थे। लेकिन लगातार दो माह तक सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी का कोई अता-पता नहीं था। जबकि दो माह के भीतर आॅक्सीजन और वैंटिलेटर के अभाव में कोरोना संक्रमण से लगातार संक्रमितों की मौत ही होती रही। आपदा के वक्त हालात को संभालने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की सक्रियता जहां कमोवेश, हर लोगों के जुंबा में था। वहीं सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी की गुमशुदगी की चर्चा भी दो माह तक होती रही। उस हालात में भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के लोग अपने सांसद को तलाशते रहे। वैसे सांसद मंगलवार को दर्शन दिए भी तो कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित करने के दौरान। सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी और सांसद प्रतिनिधी मृत्युजंय उर्फ गुड्डु यादव इस दौरान सबसे पहले बरमसिया निवासी राॅकी नवल शर्मा के घर पहुंचे। और दो माह के दौरान करीब ढाई सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों के शव का दाह-संस्कार करने वाले कोरोना यौद्धा राॅकी नवल को शाॅल ओढ़ाकर और मोमेंटे देकर सम्मानित किया। और राॅकी नवल के कार्य को एक जांबाज यौद्धा का युद्ध बताया। इस दौरान सांसद चाौधरी और गुड्डु यादव ने दुसरे यौद्धा रामजी यादव को भी शाॅल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद सांसद और सांसद प्रतिनिधी सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। और जररुतमंदो के बीच खून उपलब्ध कराने वाले श्रेय क्लब के रमेश यादव को भी सम्मानित किया। तो लोगों के बीच आॅक्सीजन उपलब्ध कराने वाले नरेन्द्र सिन्हा फांउडेशन के सदस्य अजय सिन्हा मंटु को भी सम्मानित किया।
इसके बाद सांसद और सांसद प्रतिनिधी पहुंचे रोटरी क्लब के रोटरी नेत्र चिकित्सालय। जहां सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी ने क्लब की और से दिव्यांग जरुरतमंदो के बीच वितरण होने वाले भोजन पैकेट का वितरण किया। मौके पर सांसद ने करीब 25 से अधिक दिव्यांग जरुरतमंदो के बीच सूखे राशन से भरे पैकेट का वितरण किया। तो क्लब के कार्यो को देख सांसद चाौधरी ने खुशी जाहिर किया। इस दौरान सांसद क्लब के अध्यक्ष राजन जैन और पदाधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दिया कि रोटरी क्लब की और से पूरे दो माह तक लगातार प्यार बांटते चलो अभियान के तहत पांच हजार जरुरतमंदो के बीच भोजन की थाली का वितरण किया गया। जबकि कोरोना काल में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। क्लब के कार्य सुन सांसद ने खुशी जाहिर किया। और सदस्यों की तारीफ की। क्लब के कार्यो की जानकारी पर सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए क्लब के अध्यक्ष राजन जैन, विजय सिंह, सचिव रवि चूड़ीवाला, शंभू जैन, अमित गुप्ता, लखी गौरिसरिया को मोंमेटो देकर शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद ने मानव सेवा परिवार के अशोक अग्रवाल को भी सम्मानित किया।