LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

इनकम टैक्स अधिकारी के भाई का अधजला शव गिरिडीह केे जोरासांख में मिला, दो दिनों से था लापता

गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ और पचंबा के सीमावर्ती थाना के जोरासांख के समीप शनिवार की दोपहर सड़क किनारे अधजला शव मिला। शव का पहचान 35 वर्षीय युवक शक्ति रंजन बक्सी के रुप में किया गया। लेकिन सड़क किनारे अधजला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी तो फैला ही। साथ ही मृतक के संदिग्ध मौत पर भी सवाल उठ रहा है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया। इधर मृतक का बड़ा भाई पुरुषोतम बक्सी कोलकाता में इनकम टैक्स के बड़े अधिकारी बताएं जा रहे है। लेकिन पुरुषोतम बक्सी रहने वाले गिरिडीह के पटेल नगर के है। पटेल नगर में इनकम टैक्स के अधिकारी का घर है। जहां उनके मृतक भाई शक्ति रंजन बक्सी और पिता भी रहते है। भाई का अधजला शव मिलने की जानकारी संभवत मृतक के बड़े भाई और इनकम टैक्स के अधिकारी को भी मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक शक्ति बक्सी गुरुवार को 14 हजार रुपये लेकर मकतपुर स्थित एक किराना दुकान समान की खरीदारी करने की बात कहकर निकला था। लेकिन समान खरीदने की बात कहकर निकला मृतक जब देर शाम तक नहीं लौटा, तो मृतक के पिता ने मुफ्फसिल थाना में बेटे के लापता होने का आवेदन भी दिया था। वहीं दो दिन बाद शनिवार की दोपहर शक्ति रंजन का अधजला शव जोरासांख में सड़क किनारे पड़ा मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons