LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

डीसी ने किया जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत

खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की की कामना

कोडरमा। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 03 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्रॉस कंट्री रेस में बालक वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान दिनेश यादव तथा तृतीय स्थान रघु कुमार ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान पर अनामिका कुमारी व तृतीय स्थान पर प्रियांशु कुमारी रही।


उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरुस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन हमेशा से तत्पर रहा है। साथ ही जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान और प्रोत्साहन मिलता रहेगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय और जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons