LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बच्चा बदलने के मामले में आया नया मोड़, आरोपी महिला के पास भी निकली बेटी

दिन भर परेशान रहे पदाधिकारी, नहीं निकला कोई हल

गिरिडीह। जिले के गावां में सरकारी अस्पताल से बच्चा बदलने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, जिससे अब आरोपी महिला की जगह अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा आ गया है। बताया गया कि गावां में सरकारी अस्पताल से जिस प्रसूता महिला पर बच्चा ले जाने का आरोप था उसके पास भी बच्ची ही मिली है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन व उनके सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए है।

पहले से दो बेटों की मां है आरोपी महिला

ज्ञात हो कि बच्चे के परिजनों ने पहले बगल के बेड पर भर्ती डेवटन निवासी प्रियंका देवी पति शंकर शर्मा पर धोखे से अपनी बेटी को देकर बेटा ले जाने का आरोप लगाया था, किन्तु जब स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपी के घर पहुंचे तो उन्हें भी वहां बच्ची ही मिली। इस दौरान बच्ची की मां प्रियंका देवी ने बताया कि उसके घर पहले से दो पुत्र थे और इस बार पुत्री हुई है और वो अब भी उसके पास ही है। प्रियंका देवी ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई बदली नहीं की है। आरोप लगने के जवाब में उन्होंने कहा कि जिसे जांच करना है वो किसी भी प्रकार से जांच कर सकते है।
जांच के तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम व पदाधिकारी बच्चे की खोजबीन में दिन भर परेशान रहे और पूरा दिन निकल जाने के बाद भी अब तक बच्चे का कुछ पता नहीं कर पाए, ऐसे में लोगो के मन में यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि आखिर बच्चा गायब हुआ कहां?

7 और 8 दिसम्बर के बीच हुए 15 डिलीवरी, सभी की होगी जांच

इधर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा है कि संगीता देवी को बेटा हुआ था ये बात सत्य है। चूंकि उसने बच्चे को जन्म अस्पताल पहुंचते ही दरवाजे पर ही दिया था जिसे सबने देखा था। मगर बच्चा आखिर बच्ची में कैसे बदल गई इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर के आधार पर 7 और 8 दिसम्बर के बीच 15 डिलीवरी हुई है और उनके द्वारा कोशिश किया जा रहा है कि उन सभी लोगांे के घर-घर जाकर जांच करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट का भी सहारा लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons