Latestगिरिडीहझारखण्ड

किसान बिल के विरोध में भारत बंद गिरिडीह में रहा बेअसर

भाकपा माले छोड़ कर सड़क पर कोई विपक्षी दल नहीं आया नजर

गिरिडीह। किसान बिल के विरोध में आहूत विपक्षी दलों का भारत बंद का गिरिडीह मे कोई असर नहीं रहा। भाकपा माले छोड़ कर कोई भी विपक्षी दल सड़क पर नजर भी नहीं आया। जबकि बन्द के समर्थन में आम आदमी पार्टी समेत कई दल शामिल थे। इधर सुबह से ही सदर अचंल के सीओ रवीन्द्र सिन्हा और नगर थाना प्रभारी विनय राम पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।

अम्बेदकर चैक के पास रोके गये माले समर्थक

शहर के झंडा मैदान में एक तरफ अधिकारी डटे थे। तो दुसरी तरफ बंद के समर्थन में उतरे माले नेता और कार्यकर्ता थे। इस दौरान भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, मनौवर हसन बंटी, प्रीति भास्कर, अखिलेश कुमार, नौशाद चाँद सहित काफी संख्या में समर्थकों के साथ झंडा मैदान से निकलकर जब अम्बेडकर चैक पहुंचे, तो बंद समर्थको को रोक लिया गया। लिहाजा, चैक पर ही बंद समर्थको ने केंद्र सरकार के तीनों किसान बिल के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर माले नेताओ ने कहा कि सरकार के लाठियों से माले कार्यकर्ता कभी डरने वाले नही है। कोरोनाकाल में राजनीतिक दलों के प्रदर्शन पर रोक है, लेकिन बिल का विरोध जारी रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons