अन्र्तराज्यी बाईक चोर गिरोह के अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच बाईक भी बरामद
दो जिलों से बाईक की चोरी कर एक-दुसरे जिले में बेंचता था अपराधी
गिरिडीहः
गिरिडीह के घोड़थंबा ओपी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के शातिर अपराधी पिंटू हेम्ब्रम उर्फ हुरो हेम्ब्रम को दबोचने में सफलता पाया। तो गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच बाईक को भी बरामद किया है। हालांकि गिरोह के कई और अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। लेकिन सारे अपराधी भेलवाघाटी और जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी जमुई-गिरिडीह के सीमावर्ती गांव गगनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गगनपुर गांव तिसरी थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस ने शातिर अपराधी मनोज हेम्ब्रम को उस वक्त दबोचा, जब मनोज हेम्ब्रम देवरी के चतरो में एक बाईक को बेंचने के लिए पहुंचा था। घोड़थंबा थाना प्रभारी रोशन कुमार के अनुसार चतरो में यह अपराधी जिस बाईक को बेंचने के क्रम में पकड़ाया। उस बाईक को अपराधी पिंटू हेम्ब्रम ने डोंरडा से चोरी किया था।
घोड़थंबा थाना प्रभारी की मानें तो पिंटू हेम्ब्रम तिसरी के गगनपुर इलाके में ढिबरा चुनने का काम करता है। तो अपने गिरोह के साथियों के साथ घोड़थंबा, चकाई और धनवार के इलाके से बाईक की चोरी करता है। लेकिन पिंटू हेम्ब्रम के गिरोह की दिलचस्प बात यह है कि यह अपने गिरोह के साथियों के साथ गिरिडीह के इलाके से बाईक की चोरी करने के बाद उसे जमुई में खपाता है। तो जमुई से बाईक चोरी करने के बाद उसे गिरिडीह के इलाकों में। बाईक चोरी के आरोप में ही पिंटू हेम्ब्रम कोडरमा के नवलशाही में दो साल पहले जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद इसने दुबारा बाईक चोरी करना शुरु किया। घोड़थंबा थाना प्रभारी के अनुसार दोनों जिलों से चोरी किए गए बाईक को पिंटू हेम्ब्रम खुद या गिरोह के साथियों के घर पर रखने के बजाय जंगल में छिपाकर रखता था। और जंगल में हर रोज शराब पीकर सोता भी था। यही नही डील फाईनल होने के बाद चोरी के बाईक को बेंचने पहुंचता था। लिहाजा, घोड़थंबा पुलिस ने पिंटू हेम्ब्रम के गिरफ्तारी से काफी राहत महसूस किया।