LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाजार समिति के समिप टायर गोदाम में लगी आग, कारणों का नही चला पता

  • करीब पांच लाख का हुआ नूकसान

गिरिडीह। पचंबा थाना के क्षेत्र के बाजार समिति के समीप शांतिनगर स्थित संकट मोचन नामक टायर गोदाम में रविवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन भयानक रूप से आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया। इस दौरान स्थनीय लोगों भीड उमड़ पड़ी। हालांकि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गोदाम के मालिक संतोष कुमार तरवे ने बताया कि टायर का यह गोदाम बाजार समिति के समीप एक खाली पड़े मैदान को बनाया गया है। बताया कि अगलगी की इस घटना से करीब तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons