LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह पीओ कार्यालय में कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया धरना, सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल

गिरिडीहः
झारखंड कोयलियरी मजदूर यूनियन ने गुरुवार को गिरिडीह परियोजना कार्यालय के समीप धरना दिया। धरना का नेत्तृव झामुमो नेता हरगौरी साव ने किया। जबकि धरने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ यूनियन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने के दौरान सदर विधायक सोनू ने गिरिडीह कोलियरी को सबसे पुराना कोलियरी बताते हुए कहा कि सीसीएल इलाके का डेवलमेंट करती है तो यह अच्छा है। लेकिन विस्थापितों से उनका अधिकार छीना जाएगा। यह कोलियरी मजदूर यूनियन सहन नहीं करेगा। सदर विधायक ने सीसीएल प्रबंधन को अल्टीमेटम के लहजे में कहा कि विस्थापितों के अधिकार से खिलवाड़ होगा, तो यूनियन और वो खुद भी चुप नहीं बैठने वाले। धरने के दौरान सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी खुद सदर विधायक सोनू से वार्ता के लिए पहुंचे। और भरोषा दिलाया कि विस्थापितों का जो मांग है उनके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। इधर धरने में लोकल सेल के मजदूर, ट्रक ऑर्नर और विस्थापित भी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons