कोयला तस्करों से वसूली के आरोप में एसपी ने गिरिडीह नगर थाना के चालक को हटाया, तीन को किया संस्पैड
गिरिडीहः
कोयला तस्करों से वसूली के आरोप में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नगर थाना के अस्थायी चालक अनीश कुमार को हटा दिया है। जबकि एसआई ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और हवलदार अयाज खान व दूरबाज को गिरिडीह जिला पुलिस बल से संस्पैड कर दिया है। देर शाम हुए कार्रवाई की पुष्टि की करते हुए एसपी ने मामले की जानकारी दिया। एसपी ने दिए जानकारी में बताया कि नगर थाना पुलिस के अलग-अलग पदाधिकारियों को अहले सुबह अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती की ड्यूटी पर लगाया जाता रहा था। लेकिन पिछले कई महीनों से ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और दोनों हवलदारों समेत चालक अनीष कुमार द्वारा कोयला लोड हर बाईक से 50 रुपए की वसूली किया जाता था। लिहाजा, इसी क्रम में डीएसपी टू कौशर अली की नजर वसूली करने हुए चालक, एसआई और दोनों हवलदारों पर पड़ा। तो डीएसपी ने मामले की शिकायत एसपी से किया। इसके बाद एसपी दीपक शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक को नगर थाना से हटाते हुए एसआई और दोनों हवलदार को निलंबित कर दिया।