राजद नेता हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकेश राय को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
- एक देशी पिस्टल के साथ मिले चार जिन्दा कारतूस
- दो वर्षों से चल रहा था फरार, घर की हो चुकी कुर्की जप्ती
गिरिडीह। गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने कुंख्यात अपराधी और राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकेश राय को आखिरकार दबोचने में सफल रही। शुक्रवार की देर शाम प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी मुकेश राय को मोतीलेदा के बीएड कॉलेज के समीप से दबोचा गया है। अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस, एक स्मार्ट फोन के साथ बाईक भी बरामद किया है। राजद नेता हत्याकांड का यह अपराधी पिछले दो सालों से फरार चल रहा था।
दो सालों बाद जब पुलिस ने इसे दबोचा तो इसके खिलाफ कई और अपराधिक मामले की लिस्ट सामने आई है। जिसमें अवैध हथियार रखने के साथ गिरिडीह-मधुपूर ट्रैन और सड़क लूट कांड का केस भी शामिल है। लिहाजा, पुलिस इस अपराधी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
विदित हो कि दो साल पहले साल 2020 इस मुख्य आरोपी ने राजद नेता कैलाश की हत्या निर्ममता के साथ अपने पिता समेत कई और साथियों के साथ मिलकर की थी। घटना के वक्त मृतक राजद नेता मोतीलेदा के ही एक ग्रामीण को लेकर बेंगाबाद थाना से इसी अपराधी के खिलाफ किसी और मामले का केस दर्ज कराकर लौट रहा था। इसी दौरान देर रात मुकेश राय ने अपने पिता सुखदेव राय और भाईयों के साथ मिलकर कैलाश यादव की हत्या कर दिया था। घटना के बाद यह आरोपी फरार हो गया था। लेकिन चर्चित हत्याकांड बेंगाबाद पुलिस ने इसके कुछ साथियों के साथ इसके भाई और पिता सुखदेव राय को दबोचने में सफल रही थी। जबकि इसके फरार रहने के कारण पुलिस ने इसके मोतीलेदा स्थित घर का कुर्की जब्ती भी किया था। इसके बाद भी यह फरार चल रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात मिले गुप्त सूचना के आधार पर इसे मोतीलेदा स्थित बीएड कॉलेज के समीप से दबोचा गया।