LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रंग लाने लगी है उसरी को बचाने की मुहिम, सीसीएल के सहयोग से नदी पर बनेगा चेक डैम

  • मुहिम से जुड़े लोगों के साथ विधायक व सीसीएल के जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने की बैठक
  • उसरी को बचाने के लिए हर संभव होगा प्रयास: विधायक
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध है सीसीएल: जीएम

गिरिडीह। गिरिडीह की लाइफ लाइन उसरी नदी को बचाने की जिस मुहिम कुछ लोगों ने छेड़ी थी, वो अब रंग लाने लगी है। गुरुवार को शास्त्री नगर अमित बरदियार छठ घाट के पास सदर विधायक और सीसीएल गिरिडीह के जीएम के साथ उसरी बचाओ अभियान के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। छठ महापर्व के मौके पर हुई इस बैठक में कई सकारात्मक बातें निकल कर सामने आई हैं, जिनसे उम्मीद की एक किरण भी जगी है। बैठक में सदर विधायक सुदिव्य सोनू, सीसीएल के जीएम बॉसव चौधरी, माइनर इर्रिगेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद सबों ने शास्त्री नगर और अरगाघाट का दौरा भी किया और चेक डैम बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की

सीसीएल के जीएम बॉसव चौधरी ने सीएसआर फण्ड से आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सीसीएल कटिबद्ध है और उसरी नदी के संरक्षण-संवर्धन के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। कहा कि नदी में दोनों तीन छिलका डैम बना कर फिलहाल काफी बदलाव किया जा सकता है। वहीं विधायक सुदिव्य सोनू ने प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये काफी बड़ा और महत्वपूर्ण काम है, इसलिए इसमें आम जनता की भी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने इस कार्य में लोगों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। माइनर इर्रिगेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने टेक्निकल सहयोग का भरोसा दिया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के इस साझा और गंभीर प्रयास से उम्मीद की एक किरण जगा दी है।

बैठक में राजेश सिन्हा, आलोक रंजन, कृष्ण मुरारी शर्मा, रामजी यादव, सूरज नयन, विनय बख्शी, चन्दन सिन्हा, प्रभाकर, राजीव सिन्हा, अजय सिन्हा, सतीश कुंदन सहित कई सामजिक संगठनों के लोग व शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons