गिरिडीह और हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र में बस मालिक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, इलाज के लिए किया गया रेफर
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर और हजारीबाग के सीमावर्ती थाना इलाके के ढलकीटांड़ मंदिर के समीप अज्ञात हमलावरों ने बस मालिक तिलेश्वर साहू पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली फायरिंग कर फरार हो गए। हमलावर कौन थे, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन गोली लगने के बाद बस मालिक तिलेश्वर साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस मालिक की गोली तो निकालने की बात सामने आई है। लेकिन उन्हें इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर और हजारीबाग के बरकट्ठा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुशार नायक बस मालिक तिलेश्वर साहू अपने बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल पर पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने बस मालिक पर हमला किया। और उन्हें तीन गोली मारकर कर फरार हो गए। घटना देर रात नौ बजे का बताया जा रहा है। इधर देर रात हुए घटना को लेकर बस मालिक तिलेश्वर साहू के भाई ने हजारीबाग के कुछ बस मालिक और मैनेजर काबिर अंसारी, सूरज यादव, मुन्ना गोप समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा की रूट परमिट के कारण उनके भाई के साथ इन लोगो ने पहले भी मारपीट किया था। जबकि मंगलवार की देर शाम जब उनके भाई तिलेश्वर साहू अपने बाइक से गुजर रहे थे। तो चार पांच अज्ञात हमलावरों ने उनके भाई को गोली मारी।