LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कुआँ में मिला युवती का शव, 23 मार्च से घर से थी गायब

  • परिजनों ने कहा मानसिक रूप से बीमार थी युवती

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के राजा हाता के पास कुआँ से एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती का नाम सिया कुमारी है और वो स्व बसंत साहू की बेटी थी। परिजनों का कहना है कि सिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो पिछले 23 मार्च से घर से गायब थी। लोगों ने उसे काफी ढूँढा, पर वो कही नही मिली। आज उसकी लाश घर के पास के ही कुएं में तैरती हुई मिली।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से लाश को बाहर निकालवाने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है। वहीं परिजनों ने किसी तरह की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है।

Please follow and like us:
Hide Buttons