दो बच्चों की मां की हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत
- परिजनों ने पति व ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी थाना अंतर्गत बेलवाणा करबला के पास मोकिना खातून नामक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। हालांकि मृतका की मां शेरुन खातून, मौसी मोरिना खातून ने अपने दामाद मिसाल अंसारी सहित ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बेटी की शव को देख मां शेरूण, बहन रेजुन खातून और स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलने पर शव को तिसरी पुलिस ने जप्त कर थाना ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है।
बता दें कि मृतक मोकीना खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व बेलवाना गांव के मिशाल अंसारी से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतका और पति एक ही गांव के निवासी है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है। मृतका की मां मसोमत शेरून खातून ने बताया की कुछ माह से पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा चल रहा था। रविवार रात को फोन पर बेटी ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात बताई। सोमवार सुबह को बेटी की मौत की खबर आई। मेरी बेटी को उसके पति और ससुराल के लोगों ने गला घोंट कर मारने के बाद फांसी लगाने का रूप दिया है। मोसी मोरिना खातून ने कहा कि मृतका मोकीना रोजा रख रही थी। पति शराब पीकर परेशान और मारपीट करता था।