थाना के बाथरूम में मिला युवक का शव, हंगामा
पश्चिम बंगाल। एक नाबालिग युवक का शव थाना के बाथरूम में मिलने के बाद शुक्रवार को बीरभूम जिले के माल्लारपुर में पुलिस और दलित समुदाय के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई। युवक एक दिन पूर्व ही चोरी के आरोप में गिरफतार हुआ था। युवक की मौत के बाद भाजपा ने पुलिस अक्सर मासूम को हवालात में मार देने का आरोप लगाया है।
चोरी के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफतार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक पर बीते 20 अक्टूबर को माल्लारपुर के एक घर में चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में माल्लारपुर पुलिस ने युवक को गिरफतार कर थाना में बने हवालात में डाल दिया था। शुक्रवार की सुबह युवक थाना के बाथरूम गया और फिर लौटकर नहीं आया। बाद में कांस्टेबल ने युवक की लाश को बाथरूम में लटकते देखा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों संग थाना में किया विरोध
इधर घटना के बाद आक्रोशित दलित समुदाय के लोगों ने युवक के परिजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना को घेर लिया। और पुलिस पर मामले को दबाने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मामले पर बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस अक्सर मासूमों पर झूठे केस दर्ज कर गिरफतार करती है, और फिर थाने में पीट पीटकर उसकी हत्या कर देती है।