समाहरणालय सहित सभी कार्यालयों में मनाई गई आधुनिक भारत के निर्माता पटेल की जयंती
- राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा की दिलाई गई शपथ
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मंगलवार को पूरे जिले के सभी कार्यालयों में लौह पुरूष एवं आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस को रेखांकित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया।
समारोह में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राजस्व शाखा प्रधान सहायक मुक्तेश्वर प्रसाद, प्रशासन पदाधिकारी अनूप कुमार, प्रभात किरण सिंह, नारायण रविदास, प्रदीप गोस्वामी, प्यारेलाल पांडे, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्याम मुखर्जी, सुशील कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, अनूप कुमार, गजेंद्र कुमार, नंदकिशोर पंडित, मुरारी राम, मुकेश कुमार, गौतम शर्मा सहित कर्मी उपस्थित थे।