तिसरी के नावाडीह स्कूल को समाजसेवी निरंजन राय ने उपलब्ध कराया बेेंच-डेस्क, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
तिसरी
तिसरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह के छात्र और छात्राओ के सुविधा को लेकर समाजसेवी निरंजन राय ने विद्यालय को 52 बेंच-डेस्क वितरण किया। समाजसेवी निरंजन राय द्वारा स्कूल को कराएं गए बेेंच-डेस्क उपलब्ध कराने को लेकर खुसी जाहिर किया। इस दौरान समाजसेवी निरंजन राय ने बच्चो के बीच पढ़ाई को महत्पूर्ण बताया। समाजसेवी ने मौजूद छात्रों से पूरे तन्मयता के साथ शिक्षा ग्रहण करने की अपील किया। इस दौरान छात्रों को भरोषा दिलाया कि उनके शिक्षा में आर्थिक परेशानी नहीं आने दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय के सचिव रामचंद्र मरांडी, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र यादव, लक्ष्मी वर्मा, संत राय, महर्षि महंत, मुखिया डोमी लाल महथा मौजूद थे। विद्यालय के सचिव रामचंद्र मरांडी ने कहा की विधालय में इंटर तक साढ़े चार सौ बच्चों का नामांकन है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे। लेकिन अब सुविधा होने के बाद परेशानी दूर हो गया।