LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आवास प्लस सेंशन होने के चालीस दिन बाद भी लाभुकों को नहीं मिली राशि

  • बीडीओ पर लापरवाही बरतने का आरोप

गिरिडीह। गावां प्रखंड के सेरुआ पंचायत के चेरवा, डाबर और सेरुआ में दर्जनों लाभुकों का आवास प्लस सेंशन हुआ है, सेंशन होने के चालीस दिन बाद भी कई लाभुकों का प्रथम किस्त की राशि व कई लाभुकों का द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिला है। शुक्रवार को दर्जनों लाभुकों ने आवास प्लस की राशि भुगतान करने की मांग को लेकर एकत्रित हुए और आवास बनाने में हो रही समस्यों को पत्रकारों के समक्ष रखा। दर्जनों लाभुकों ने कहा कि राशि नहीं मिलने के वजह से मकान बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उच्च पदाधिकारियों से मांग किया कि जल्द से जल्द राशि का भूगतान किया जाए।

सेरुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जयराम यादव ने कहा कि आवास प्लस में पंचायत के दर्जन लाभुकों सेंशन चालीस दिन पूर्व किया गया है, लेकिन चालीस दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कुछ लाभुकों को प्रथम और कुछ लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इसको लेकर बीडीओ दीपक प्रसाद से दो बार वार्तालाप भी किया हूं लेकिन बीडीओ के द्वारा दोनों बार आश्वासन ही मिला है। उन्होंने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ की गलत मंशा के वजह से राशि का भूगतान नहीं किया जा रहा है। कहीं न कहीं बीडीओ के द्वारा मुद्रा मोचन व पैसे उगाही करने को लेकर ऑर्डर शीट बनाने के बाद भी पेमेंट नहीं किया जा रहा है। चेरवा और डाबर टापू गांव है और आने जाने के लिए पक्की सड़कें नहीं बनाई गई। इसलिए बारात आते ही मकान बनाने के लिए सीमेंट और छड़ लाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जिला उपायुक्त से मेरा मांग है कि जल्द से जल्द आवास प्लस की राशि लाभुकों को भुगतान करें ताकि समय पर सभी लाभुक मकान का निर्माण हो सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons