LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में प्रतिबंधित पशु के बच्चे की हत्या के बाद दो पक्षों में तनाव

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहोल को किया शांत, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया भरोसा

गिरिडीह। डुमरी थाना क्षेत्र के बरगी गांव में प्रतिबंधित पशु की हत्या के किए जाने के बाद गुरुवार की सुबह से ही दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि वक्त पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जांच में जुटी और दोनांे समुदाय के ग्रामीणों से बात कर गांव में शांति के साथ रहने की अपील किया।

जानकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र के बरगी गांव निवासी अजय जायसवाल अपने घर के पीछे अपने गोवंश को बांधे हुए थे। बुधवार दोपहर अजय के गोवंश ने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान अजय ने गोवंश और बछड़े को वहीं छोड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद गांव के हसनेन अंसारी बछड़े को खोल कर ले गया और अपने साथी शमसुद्दीन अंसारी और खुर्सीद अंसारी समेत अन्य कुछ लोग बछड़े को काट कर गांव के ही कुछ लोगांे के बीच प्रतिबंधित मांस को बांट दिया। साथ ही बचे हुए मांस के हिस्से को एक खेत के नीचे दबा दिया।

जब इस बात की जानकारी अजय को हुई तो उसने घटना की जानकारी कई ग्रामीणों को दिया। इसके बाद ही दोनों समुदाय में कुछ पल के लिए तनाव बढ़ा, लेकिन अजय के द्वारा तुरंत डुमरी थाना पुलिस को भी लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। इस दौरान तनाव बढ़ते देख एसडीपीओ और थाना प्रभारी गांव पहुंच कर मामले को शांत कराया और दोषियों के खिलाफ कारवाई का भरोसा दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons