पोषण सखी की बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
पोषण सखी लक्ष्मी आर्या के आकस्मिक निधन पर जताया गया शोक
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को पोषण सखी संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुडडी देवी एवं संचालन संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष सरिता सोनी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ की प्रदेश अध्यक्षा सोनी कुमारी यादव उपस्थित थी। बैठक में पिछले दिनों चतरा जिला की पोषण सखी लक्ष्मी आर्या के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।
प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा कि स्व. लक्ष्मी आर्या के परिवार को सरकार पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता एवं उनके परिवार के सदस्य को ही पोषण सखी के पद पर बहाल करें। साथ ही साथ राज्य अन्य मांगों के साथ अविलंब बीमा करवाये ताकि पोषण सखी के साथ अप्रिय घटना होने पर उनके परिवार को उचित आर्थिक सहायता मिल सके। मौके पर उपेंद्र स्वर्णकार, रीना कुमारी, सरिता सोनी, विना राय, प्रतिमा राजवंशी, सुमन देवी, लक्ष्मी कुमारी, लीला कुमारी, रूबी कुमारी, रेशमी कुमारी सहित कई पोषण सखी उपस्थित थी।