LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

युवा टाइगर क्लब गुरुकुल कोचिंग सेंटर की टीम ने बीपीएल पर जमाया कब्जा

  • रॉयल राजपुताना को फाइनल में 35 रन से किया पराजित
  • युवा टाइगर के चन्दन सिंह ने 36 गेंद में जड़ा शतक

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के बिरने स्थित वीर अभिनंदन खेल मैदान में पिछले एक सप्ताह से चल रहे बिरने प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 4 टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया। शनिवार को रॉयल राजपुताना बनाम युवा टाइगर क्लब गुरुकुल कोचिंग सेंटर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में गुरुकुल कोचिंग सेंटर की टीम विजयी होकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया।

फाइनल मुकाबले में गुरुकुल कोचिंग सेंटर टीम के कप्तान चन्दन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित दस ओवर के इस मुकाबले में गुरुकुल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही दो ओवर में 3 विकेट पर महज 5 रन बना पाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टीम के कप्तान चन्दन सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंद पर शानदार शतक लगाते हुए 106 रन बनाए व टीम का स्कोर दस ओवर में 141 रन पहुंचाया।

जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल राजपुताना की टीम की शुरुआत शानदार रही व पप्पू कुमार व रंजन शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 3 ओवर में 40 रन बना ली थी। परंतु रंजन के आउट होते ही लगातार विकेट गिरने लगे। हालांकि पप्पू कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 35 रन से रॉयल राजपूताना की टीम मैच हार गई।

मौके पर टूर्नामेंट की विजेता टीम गुरुकुल कोचिंग सेंटर ट्रॉफी व 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार बिरने मुखिया के हाथों दिया गया। वहीं उपविजेता बनी रॉयल राजपुताना की टीम को 3000 रुपये नकद व ट्रॉफी समाजसेवी कमलेश यादव के हाथों दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का पुरस्कार नीतीश चौरसिया को तथा सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए चन्दन सिंह को पवन चौधरी के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रॉयल राजपूताना टीम के आकाश कुमार को दिया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आनंद सिंह, राकेश मोदी, चंदन यादव, प्रदुमन चौरसिया, अभिनंदन विश्वकर्मा, दीपक कुमार, नसीम खान, अनिल चौधरी, शमशाद आलम, शमशीर आलम, रामदेव यादव, सोंनु कुमार, विक्की मोदी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons