11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ और एजेंसी के बीच हुई वार्ता
- संघ की मांगों को मानते हुए शिघ्र पूरा करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को मधुबन पारसनाथ गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय, विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी एवं इन.के इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंधक महताब अंसारी शामिल हुए। श्रमिक संघ के सैकड़ो मानव दिवस कर्मियों के मौजूदगी में हुए समझौता वार्ता के दौरान उर्जा कर्मियों के 2018 से लंबित एरियर भुगतान करने, राज सरकार के श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मंथली पारिश्रमिक का भुगतान करने, कर्मियों को मौके पर ही इपीएफ, ईएसआई व पहचान पत्र उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को माना गया।
इस दौरान संघ के अजय राय ने कहा कि कर्मियों के हक को खाने का अधिकार किसी को नही है अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो संघ उसके खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी। कहा कि हर एरिया बोर्ड एवं ट्रांसमिशन जोन में आपसी समन्वय बैठाकर एजेंसी एवं मानव दिवस कर्मी चलेंगे तो इसका सकरात्मक प्रभाव विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने पर भी पड़ेगा।