बहु के आरोपो का ससुर किया खंडन
- जिप सदस्य व मुखिया को आवेदन देकर फैसला करने का किया आग्रह
गिरिडीह। तिसरी थाना के गुमगी के भैया बहिनी गांव में रूबी देवी के साथ जमीन जायदाद के हिस्सा नहीं देने के व ससुराल वालो द्वारा मारपीट करने के मामले में ससुर गौरी यादव ने सभी आरोपो को निराधार बताया। इन्होंने कहा हिस्सा दे देने के बाद भी बड़ा पुत्र राजकुमार यादव, बहु रूबी देवी व ककनी के गौतम यादव मिलकर बेबुनियाद लड़ाई झगडा करता है। मामले को लेकर पंचायत भी किया गया, लेकिन पंचायत भी नही मानता है।
गौरी यादव ने जिला परिषद सदस्य व मुखिया को आवेदन देकर फैसला कर देने का गुहार लगाया है। आवेदन में कहा है कि गौतम यादव बहु बेटा से लड़ाई कराने में झूठा आरोप लगाकर फंसाने के काम कर रहा हैं। बता दंे कि दो दिन पहले गौरी यादव का बहु रूबी देवी तीसरी थाना में आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाई थी।
Please follow and like us: