इंटक नेता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह को किया सम्मानित
- गिरिडीह में कोयला चोरी को लेकर की जा रही है लगातार पहल
गिरिडीह। गिरिडीह में कोयला चोरी रोकने को लेकर उत्कृष्ट भागीदारी निभाने वाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। संघ के परियोजना अध्यक्ष सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा व इंटक के जिलाध्यक्ष तनवीर हयात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मौके पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा लिया गया था कि जिस प्रकार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोयला चोरी रोकने में तत्परता दिखाई गई है उन्हें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक के द्वारा सम्मानित किया जाए एवं अवैध खदानों पर ओबी भी करवाया जाए। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया अवैध क्रशर एवं बालू की जो उठाई की जा रही है उस पर भी जल्द से जल्द रोक लगाया जाए।