LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सुहागिनों ने श्रद्धा भाव से की वट सावित्री पूजा

  • सुनी सत्यावान और सावित्री व्रत की कथा, सुहाग की लंबी आयु की की कामना

गिरिडीह। सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ गुरुवार को वट सावित्री पूजा मनाई गई। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने पूरे विधि विधान के साथ वट वृक्ष की पूजा की और सत्यवान और सावित्री व्रत की कथा सुनी। इस दौरान अहले सुबह ही सुहागिनों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए बरगद पेड़ के नीचे जुटना शुरू हो गई थी। सुहागिन महिलाओं ने सुहाग का लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार कर वैदिक मंत्रोंचारण के साथ बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की।

इस दौरान शहर के झंडा मैदान, टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर, कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर, बरमसिया, बक्सीडीह रोड सहित कमोबेश शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वट वृक्ष के पास पूजा अर्चना की गई और पति की लम्बी आयु कामना करते हुए रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान पुरोहितों के द्वारा सत्यवान और सावित्री व्रत कथा का श्रवण करने के साथ ही पति की आरती उतारने व ताड़ के पंखा से झलने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons