LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सुहागिनों ने किया हरितालिका व्रत, निर्जला उपवास रख की पूजा अर्चना

गिरिडीह। सुहाग के लंबी आयु और सोलह श्रृंगार का पावन पर्व हरियाली तीज सोमवार को गिरिडीह में भी श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस दौरान सुहागिने अहले सुबह से ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की तैयारी लगी रही। पर्व में शिव पार्वती को अर्पण किए जाने वाले व्यंजन बनाए, तो बाजार में ही श्रृंगार के समानों की खरीदारी में जुटी रही। हरियाली तीज सारा दिन रहने के कारण सुहागिनों ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती नजर आई।

शाम को मंदिरों में सुहागिनों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की। इस दौरान घरों में भी सुहागिनों की भीड़ जुटी, और विधि विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना किया। हरियाली तीज को लेकर ही सुहागिनों में उत्साह दिखा। वहीं पूजा अर्चना के बाद सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पर्व की मान्यता को पूर्ण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons