तिसरी में हुआ प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन
- मोतियाबिंद, नेत्र जांच, मातृत्व स्वास्थ्य एवं टीवी जांच के लगाए गए थे स्टॉल
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बीडीओ संतोष प्रजापति व चिकित्सा प्रभारी डॉ देवव्रत ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया। इस स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद रामकुमार रावत, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, तिसरी मुखिया किशोरी साव, उपप्रमुख बेजू मरांडी उपस्थित थे।

मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ देवव्रत ने कहा कि तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन में मोतियाबिंद, नेत्र जांच, मातृत्व स्वास्थ्य एवं टीवी जांच आदि कई बीमारियों को देखते हुए अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। तिसरी वासियों के लोग इस स्वास्थ्य मेला में अपना स्वास्थ्य का इलाज कर मुफ्त दवा व जांच कर लाभ उठाया गया। कहा कि आगामी 30 सितंबर को आयुष्मान भारत मेला का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य मेला में कपिल यादव, रितेश कुमार, राहुल यादव आदि कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।