LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से शोक की लहर

  • झामुमो और कांग्रेस ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजली

गिरिडीह। सूबे के शिक्षा मंत्री व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दोड़ गई है। गुरुवार को उनके निधन की सूचना फैलने के साथ ही हर ओर मातम छा गया है। सरकार ने दो दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की है। वहीं सतारूढ़ दल जेएमएम और कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। झामुमो कार्यालय में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह समेत कई जेएमएम नेताओं ने स्व0 जगरनाथ महतो की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इधर कांग्रेस कार्यालय में ही जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दिवगंत मंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटू, ऋषिकेश मिश्रा, महमूद अली खान, हसनेन अली, सदाम हुसैन, अशोक विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर मंत्री जगरनाथ महतो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons