LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्री रबर फैक्ट्री से हटाए गए मजदूरों ने माले नेता के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

  • माले नेता ने की प्रबंधन से मजदूरों के हक देने की मांग

गिरिडीह। माले नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में जय श्री रबर फैक्ट्री से हटाए गए मजदूरों ने शुक्रवार को फैक्ट्री के समक्ष प्रदर्शन किया और विरोध में नारे लगाए। इसके पूर्व मजदूरों के आने पर माले नेता ने पहले फैक्ट्री मालिक से वार्ता करने की कोशीश की, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई पहल नही होने पर वे मजदूरों के साथ फैक्ट्री पहुंच गए और प्रदर्शन किया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा जल्द मजदूरों का हक नहीं मिलता है तो, नए साल में फैक्ट्री में माले ताला जड़ने का काम करेगी। कहा कि फैक्ट्री को मजदूर चलाते है, किंतु कुछ फैक्ट्री मालिक मजदूरों के मजबूरी का फायदा उठाते है।

प्रदर्शन के दौरान श्याम सुंदर हजाम, शिव कुमार राणा, अरुण महतो, गिरधारी महतो, बजरंगी दास, अशोक दास, टीप नारायण दास, सुजीत नाग, रसिक मरांडी, बाबूलाल मरांडी, महेंद्र शर्मा, काली पासवान, बोधी दास आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons