LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भारतीय सांख्यिकीय संस्थान पहुंचे बीएनएस व सीसीएल डीएवी के छात्र

  • कृषि और भूमि संरक्षण विषय पर हासिल की जानकारी

गिरिडीह। कृषि और भूमि संरक्षण के क्षेत्र में शौध कर रहे केंद्र सरकार की संस्था भारतीय सांख्यिकी संस्थान के गिरिडीह ऑफिस और फार्म हाउस के कार्य से अवगत होने बुधवार को सीसीएल और बीएनएस डीएवी के छात्रों का जत्था पहुंचा। दोनांे स्कूलों के छात्रों के साथ स्कूल के कई शिक्षक भी मौजूद थे। इस दौरान सभी छात्र और छात्राएं सबसे पहले ऑफिस पहुंचे। जहां आईएसआई के प्रोफेसर अभिषेक मुखर्जी और प्रदीप भट्टाचार्य के साथ संस्था के कई कर्मी ने छात्रों का स्वागत किया। ऑफिस में छात्रों को पर्यावरण के साथ कृषि पर हो रहे शौध की जानकारी दी गई। दोनांे प्रोफेसरों ने इस दौरान ये भी बताया कि गिरिडीह की मिट्टी खेती योग्य है।

वहीं आईएसआई के फार्म हाउस में ही इन छात्रों को प्रोफेसर अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आईएसआई में तीन सौ से अधिक चावल पर रिसर्च किया जा रहा है। ये कई सालो से चल रहा है। बताया की चावल की खेती के लिए गिरिडीह की मिट्टी काफी उपजाऊ है। कहा की साइंस के छात्रों को आईएसआई के हर गतिविधि से अवगत कराना उन्हे अच्छा लगा।

इस दौरान आईएसआई के हर गतिविधि से रूबरू होने गए छात्रों में रोशन राज और छात्रा तबस्सुम ने कहा कि वो लोग पहली बार आएं है। तो उन्हे अच्छा भी लगा। क्योंकि इस फार्म हाउस में जिस प्रकार से कृषि और पर्यावरण पर शौध किया जा रहा है। वो अपने आप में बेहद खास है। भूमि संरक्षण के साथ मिट्टी की गुणवंत की जानकारी मिली। बाइट छात्र रोशन और तबस्सुम।

छात्रों के साथ मौजूद शिक्षिका काकोली दास गुप्ता ने कहा की सिर्फ किताब की जानकारी होना काफी नही। बल्कि, कृषि क्षेत्र में साइंस के छात्रों को प्रेटिकल भी कराना मायने रखता है। किताब की पढ़ाई सिर्फ इस विषय के छात्रों के लिए काफी नही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons