LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

महायज्ञ के आयोजन को लेकर चलाया सफाई अभियान

  • अग्रवाला उच्च विद्यालय के पुराने भवन व प्रागंण को किया साफ

गिरिडीह। तिसरी गांधी मैदान में आगामी 19 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर धर्म ध्वज फहराने के बाद गायत्री परिवार के युवा वर्ग के लोग साफ सफाई अभियान में जुट गए है। इस क्रम में युवाओं की मंडली मंडली मनोज शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाते हुए गांधी मैदान के समीप अग्रवाला उच्च विद्यालय के पुराने भवन प्रांगण में मौजूद कचरा और गंदगी को साफ किया। साथ ही आस पास के गंदगी को एक जगह जमा कर जला दिया।

मौके पर मनोज शर्मा ने कहा कि उक्त स्थल पर महायज्ञ के आयोजन को देखते हुए सफाइ अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि उक्त स्थल पर महायज्ञ के दौरान प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर उमेश बरनवाल, कैलाश मोदी, कारू लाल, मनोज लाल, सौदागर पंडित सहित कई लोग जुटे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons