LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद् का शुक्रवार से तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग गिरिडीह में

राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी राज्य के वर्करों को देगें देश की राजनीति हालात से लड़ने का गुरुमंत्र

गिरिडीहः
देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग शुक्रवार से गिरिडीह में शुरु होगा। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में होने वाले अभ्यास वर्ग की जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में संगठन के आयाम प्रमुख रौशन कुमार, जिला संयोजक कुमार गौरव और विश्वविद्यालय संयोजक कृष्णा द्विवेदी मौजूद थे। प्रेसवार्ता के दौरान तीनों पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण ही तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में महज 180 कार्यकर्ताओं को प्रांत स्तर पर शामिल किया जा रहा है। जिसमें शिक्षक, वर्कर और प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होगें। बताया कि अभ्यास वर्ग में शामिल होने संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास के अलावे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रांतीय संगठन मंत्री याज्ञवल शुक्ला समेत कई प्रांतीय पदाधिकारी आ रहे है। शुक्रवार से शुरु होने वाले अभ्यास वर्ग का मुद्दा बताते हुए जिला इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ छात्रहित पर चर्चा किया जाएगा। साथ ही अभयास वर्ग के दौरान हर स्तर के पदाधिकारियों की कक्षाएं अलग की जाएगी। जिसमें संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने को लेकर राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा गुरुमंत्र दिए जाएगें। देश के घटनाक्रम को चुनौतियों के साथ लड़ने पर चर्चा की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons