कोरोना नियमों को तोड़कर मांगो के समर्थन में जलसहियाओं ने गिरिडीह के झामुमो कार्यालय में दिया धरना
गिरिडीहः
जलसहिया कर्मी संघ के बैनर तले गिरिडीह की जलसहियाओं ने बुधवार को झामुमो सह विधायक कार्यालय के बाहर धरना दिया। संघ की अध्यक्ष दिव्या के नेत्तृव में हुए धरने में काफी संख्या में जलसहिया शामिल हुई। अपने मांगो को लेकर जलसहियाओं ने धरना तो दी। लेकिन कोरोना नियमों की धज्जियां खुले तौर पर जलसहियाओं द्वारा उड़ाया गया। ना तो दो गज की दूरी का ही ध्यान रखा गया। और ना ही किसी के चेहरे पर माॅस्क नजर आया। महामारी के दुसरी लहर में असमय काल के गाल में समाएं लोगों के मौत के बाद भी जलसहियाओं ने बेखौफ झामुमो कार्यालय में सारे नियमों को तोड़ कर धरना देती दिखी। अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करना अलग बात है। लेकिन महामारी को नजर अंदाज कर ऐसे प्रदर्शन पर सवाल उठने भी तय है। इधर धरने पर बैठी जलसहियाओं ने माथे पर काली पट्टी बांध कर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की। 22 माह से रुके मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने के साथ शहरी क्षेत्र में कार्यरत जलसहियाओं की सेवा लागू करने की मांग को लेकर जलसहियाओं ने इस दौरान करीब तीन घंटे तक ऐसे हालात में ही धरना देकर प्रदर्शन करती रही। धरने में सितारा प्रवीण, सरिता देवी, मंजू साव, विक्रम गुप्ता, संगीता देवी, नीलम देवी, लालवती देवी, उर्मिला देवी, नीतू देवी समेत कई जलसहियाएं मौजूद थी।