निमियाघाट के नेशनल हाईवे में दो ट्रकों के बीच हुई सीधी टक्कर, एक चालक की मौत
घटनास्थल पर लगा वाहनों का लंबा जाम
गिरिडीह। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित नेशनल हाईवे-2 पर शनिवार को दो मालवाहक वाहनों के सीधी टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत मौके पर हो गई। वाहनों के बीच हुआ टक्कर इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज काफी दूर तक गई। आवाज सुनकर ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। नेशनल हाईवे के समीप हुए दो ट्रकों के टक्कर के बाद उस रुट में दोनों और से आवागमन कर रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक चालक की पहचान फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। वाहनों के बीच हुए आमने-सामने के टक्कर के बाद मृतक चालक के शव को निकालना संभव नहीं हो रहा था। चालक का शव उसके सीट पर काफी देर तक झूलता रहा। हालांकि स्थानीय लोगों ने निमियाघाट थाना पुलिस के सहयोग से उसके शव को निकालने का प्रयास किया। लेकिन चालक का शव सीट पर काफी बुरी तरह से फंस चुका था। लिहाजा, कटर मशीन से सीट को काटकर शव निकाला गया।
सड़क निर्माण होने के कारण हुआ हादसा
घटना इसरी बाजार के नेशनल हाईवे-2 के कलाली मोड़ के समीप हुआ। कलाली मोड़ के समीप हुए भीषण सड़क हादसे का कारण सड़क निर्माण होने के रुप में सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डब्लू-19के-1382 और यूपी-75-एटी-4569 कलाली मोड़ के समीप से गुजर रहे थे। दोनों ट्रक काफी स्पीड में थे। जिस वक्त दोनों ट्रकों का टक्कर हुआ। उस वक्त नेशनल हाईवे के रोड निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक ट्रक दिल्ली रुट से आ रहा था। तो दुसरा ट्रक कोलकाता रूट से आ रहा रहा था। दोनों ट्रक जैसे ही कलाली मोड़ के समीप पहुंचे, तो दोनों के चालकों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इसमें एक ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अन्य लोग घायल है।