LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सतगावां प्रखंड में टीकाकरण चौपाल का हुआ आयोजन

कोडरमा। कोरोना संक्रमण कीे रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शत् प्रतिशत टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर जिले में हमारा पंचायत हमारी जिम्मेदारी अंतर्गत टीकाकरण युक्त पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंड के पंचायतों में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार ग्राम स्तर पर डोर टू डोर टीकाकरण जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिलेवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके। इसी कड़ी में आज अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा सतगावां प्रखंड के बासोडीह बाजार व मरचोई गांव में जाकर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया।

बेहतर कल का एक मात्र तरीका, आज ही लगवाएं टीका

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि टीका लेने वाले सुरक्षित है। टीका लेने वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर नहीं पड़ता है, अगर किसी कारणवश वे संक्रमित हो भी जाते हैं तो उन्हें खतरा नहीं के बराबर होता है तथा वे तुरंत स्वस्थ भी हो जाते हैं। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु टीका ही एक महत्वपूर्ण हथियार है। अपने लिए, अपने बच्चों तथा अपने समाज के लिए टीका अवश्य लें ताकि आपके वजह से कोई और व्यक्ति संक्रमित न हो। कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीका लेने से कोरोना से लड़ने की क्षमता हमारे शरीर के भीतर बढ़ जाती है। अपना निर्णय समझदारी से लें एवं किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आये। टीका कोरोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच है। जो आपको कोरोना से बचाता है। मुझे विश्वास है कि आप सभी टीका लेंगे और एक जिम्मेवार नागरिक बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना के टीका के बारे में जानकारी पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई प्रेरक कहानियों व सच्ची घटनाओं की मदद से लोगों को समझाने की कोशिस की उन्होंने कहा कि आपदा में कई लोगों ने आपनों को खोया है, इसलिए टीका लगवाये ताकि आप स्वयं व अपने परिवार को कोविड के संक्रमण से बचा सके। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग करना तथा भीड़-भाड़ स्थानों पर जाने से परहेज करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons