मनरेगा योजना की जांच करने के लिए पहुंची स्टेट टीम
- स्थानीय लोगों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत में मनरेगा के बागवानी योजना की जांच करने के लिए स्टेट टीम के राजीव कुमार शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खटपोंक पंचायत के अंतर्गत दो लाभुकों का बागवानी योजना की जांच किया गया। जांच रिपोर्ट राज्य के जॉइंट सेक्रेटरी को सोंपी दी जायेेगी। कहा कि मनरेगा योजना के तहत डोभा कूप, तालाब, टीसीबी आदि की जांच की जायेगी।
मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि मनरेगा के जांच टीम तिसरी प्रखंड पहुंचती है तो केवल जांच कर खानापूर्ति किया जाता है इससे साफ जाहिर है कहीं न कहीं योजनाओं में होने वाली खामियां को छिपाने का प्रयास की जाती है। जिससे यहां के मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने वाले बिचौलिया का मनोबल बढ़ जाता है। मौके पर जेई संजय कुमार, दीपक कुमार, बीपीओ राजकुमार मरांडी, खातपोंक मुखिया जानकी यादव आदि लोग मौजूद थे।
Please follow and like us: