LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वूमेन्स टूर्नामेंट के पहले मैच पर गिरिडीह का कब्जा

  • पश्चिम सिंहभूम को 217 रनों से किया पराजित

गिरिडीह। झारखण्ड स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वूमेन्स टूर्नामेंट के पहले मैच में गिरिडीह की टीम ने 40 ओवरों के मैच में गिरिडीह ने 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए पश्चिम सिंहभूम की पूरी टीम 105 रनों पर ही आल आउट हो गयी, इस प्रकार गिरिडीह ने ये मैच 217 रनों से जीत लिया। इस दौरान गिरिडीह टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांशी ने 155 रन, कुमारी ख़ुशी ने 68 रन तथा प्रीति मण्डल ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए स्नेहा यदुवंशी, रानी कुमारी, अंकिता चौरसिया तथा नैना कुमारी ने 2-2 विकेट लिए तथा श्रेयांशी ने 1 विकेट लिए। मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप में श्रेयांशी चुनी गई।

इधर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के रमेश यादव, संतोष तिवारी सहित अन्य ने पूरी टीम को बधाई और अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

Please follow and like us:
Hide Buttons